पुलिसवालों को चाकू मारने वाले बदमाश 'कबूतर' और 'कचौड़ी' समेत 5 पर रासुका, मुख्यमंत्री के ट्वीट के 1 घंटे बाद गिरफ्तारी

 शहर के इतवारा इलाके में तलैया थाने के दो आरक्षकों को चाकू से हमला करने वाल बदमाशों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें शाहिद कबूतर, मोहसिन कचौड़ी समेत पांच बदमाशों के नाम हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मामले में ट्वीट कर कहा- "कबूतर" हो या "कचौड़ी", किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके एक घंटे बाद तलैया थाना पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तलैया थाना पुलिस से जब भास्कर ने पूछा तो पहले उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही थी। मगर, एक घंटे बाद अपने ही ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने इसकी पुष्टि कर दी।