न्यूयार्क में बाघ को भी कोरोना, इसलिए वन विहार और भोपाल के आसपास भी हाई अलर्ट
न्यूयार्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघ में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इसके बाद भोपाल के वन विहार सहित प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों और टाइगर रिजर्व केे वन्य प्राणियों की 24 घंटे निगरानी के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश देश की वाइल्ड लाइफ एजेंसियों ने सभी वाइल्ड वाइफ वार्डन को पत्र लिखकर दिए हैं। साथ ह…